ओके::बच्चों को दिया गया पेंटावैलेंट टीका
पथरगामा. पथरगामा सीएचसी में शनिवार से नियमित टीकाकरण के तहत पेंटावैलेंट टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे ने बताया कि पेंटावैलैंट का टीका वैसे बच्चों को लगाया जा सकता है, जिसकी उम्र छह सप्ताह से अधिक व एक वर्ष से कम है. पहला टीका डेढ़ माह पर, […]
पथरगामा. पथरगामा सीएचसी में शनिवार से नियमित टीकाकरण के तहत पेंटावैलेंट टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. चिकित्सा प्रभारी डॉ पीएन दर्वे ने बताया कि पेंटावैलैंट का टीका वैसे बच्चों को लगाया जा सकता है, जिसकी उम्र छह सप्ताह से अधिक व एक वर्ष से कम है. पहला टीका डेढ़ माह पर, दूसरा टीका ढ़ाई माह पर व तीसरा टीका तीन माह पर शिशु को लगाया जाना है. दौरान चंद्रशेखर चौधरी, नागेंद्र शर्मा, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे.