ओके::कार्यालय के मुख्य गेट पर फेंका जा रहा कचरा, लोग परेशान

–लोगों को आवागमन हो रही परेशानीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा जिला मुख्यालय स्थित जिला जन संपर्क कार्यालय व जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट के बगल में कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है. इतना ही नहीं आस-पास के चाय दुकानदारों द्वारा दूषित पानी का बहाव भी रास्ते पर ही किया जा रहा है. लगातार कचरा फेंके जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:03 PM

–लोगों को आवागमन हो रही परेशानीनगर प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा जिला मुख्यालय स्थित जिला जन संपर्क कार्यालय व जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के मुख्य गेट के बगल में कूड़ा-कचरा फेंका जा रहा है. इतना ही नहीं आस-पास के चाय दुकानदारों द्वारा दूषित पानी का बहाव भी रास्ते पर ही किया जा रहा है. लगातार कचरा फेंके जाने से आस-पास का माहौल दूषित हो गया है. लोगों को इस रास्ते में गुजरने में परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार जिस स्थान पर चाय दुकानदारों द्वारा दूषित पानी का बहाव किया जा रहा है, उस स्थान में नगर पंचायत की ओर से छोटी-छोटी दीवार खड़ी की गयी है. यहां वृक्षारोपण का कार्य किया जाना था. अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों ने वृक्षारोपण वाले स्थान को पूरी तरह ढक कर दूषित पानी व कचरा फेंक कर वातावरण को प्रदूषित कर दिया है.——————————-” जिला जनसंपर्क कार्यालय के सामने जो भी गंदगी फैलाने का कार्य कर रहे हैं उन्हें हटाया जायेगा. शहर को स्वच्छ रखना है. कचहरी के पास सफाई कर मिनी पार्क के रूप में विकसित करने का काम किया जा रहा है.”-अजीत कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष, गोड्डा. ——————————————————तस्वीर: 04 वृक्षारोपण वाले स्थान पर दूषित पानी

Next Article

Exit mobile version