ओके::सड़क दुर्घटना में इसीएल कर्मी घायल, हालत गंभीर
महगामा. महगामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के समीप रविवार को इसीएल कर्मी पूरन मिर्धा सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उनकी स्थिति गंभीर है. ट्रैक्टर से चोट लगने से वे घायल हो गये. श्री मिर्धा मोहनपुर चौक से होते हुए सिमड़ा गांव पैदल जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. […]
महगामा. महगामा थाना क्षेत्र के मोहनपुर चौक के समीप रविवार को इसीएल कर्मी पूरन मिर्धा सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उनकी स्थिति गंभीर है. ट्रैक्टर से चोट लगने से वे घायल हो गये. श्री मिर्धा मोहनपुर चौक से होते हुए सिमड़ा गांव पैदल जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना महगामा थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची व घायल को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने ट्रैक्टर को घटनास्थल से बरामद कर लिया है. वहीं चालक वाहन छोड़ कर फरार है. ……………………………………………….कोयला माफिया गिरफ्तार महगामा. महगामा थाना कांड संख्या 92/14,70/14 के आरोपित जुगनू झा को पुलिस ने रविवार को बलबड्डा थाना क्षेत्र के सोनागुजी गांव से गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने बताया कि आरोपित को छापेमारी अभियान चला कर गिरफ्तार किया गया. जुगनू पर कोयला की अवैध तस्करी करने का मामला दर्ज किया गया था. वह कई माह से फरार था.