एमडीएम का वार्षिक प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश
तस्वीर: 11 जानकारी देते बीइइओ, 12 उपस्थित सचिव व शिक्षकप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटसोमवार को पोड़ैयाहाट कन्या मध्य विद्यालय परिसर में बीइइओ कृष्ण दास की अध्यक्षता में विद्यालय सचिवों व शिक्षक ों की बैठक हुई. बीइइओ श्री दास ने कहा कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन को सुचारु रूप से चलाना है. एमडीएम का वार्षिक प्रतिवेदन जमा करने का […]
तस्वीर: 11 जानकारी देते बीइइओ, 12 उपस्थित सचिव व शिक्षकप्रतिनिधि, पोड़ैयाहाटसोमवार को पोड़ैयाहाट कन्या मध्य विद्यालय परिसर में बीइइओ कृष्ण दास की अध्यक्षता में विद्यालय सचिवों व शिक्षक ों की बैठक हुई. बीइइओ श्री दास ने कहा कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन को सुचारु रूप से चलाना है. एमडीएम का वार्षिक प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया. बकाया छात्रवृत्ति का भुगतान बच्चों के बीच जमा करने का निर्देश दिया गया. अधूरा असैनिक कार्य को पूरा करने, विद्यालय स्तर पर लेख प्रतियोगिता आयोजित करने, विज्ञान प्रदर्शनी, पुस्तक उठाव, विद्यालय स्तर पर बुनियादी शिक्षा देने का निर्देश दिया गया. इस दौरान मनोज कुमार, हराधन, प्रमोद, क्रिस्टीला हेंब्रम आदि मौजूद थे.