ओके…. थाना परिसर में प्रेमी युगल का हुआ निकाह
तसवीर: 19 प्रेमी युगल की प्रतिनिधि, महगामामहगामा थाना परिसर में सोमवार को प्रेमी युगल का निकाह कराया गया. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो की ओर से ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद थाना परिसर में ही निकाह करा दिया गया. प्रेमी युगल थाना क्षेत्र के परसा गांव के रहनेवाले है. युवक का […]
तसवीर: 19 प्रेमी युगल की प्रतिनिधि, महगामामहगामा थाना परिसर में सोमवार को प्रेमी युगल का निकाह कराया गया. थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो की ओर से ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद थाना परिसर में ही निकाह करा दिया गया. प्रेमी युगल थाना क्षेत्र के परसा गांव के रहनेवाले है. युवक का नाम मो लुकमान व लड़की का रिजवाना खातून है. प्रेमी युगल दस दिनों से फरार थे. दस दिनों के बाद लौट कर आये प्रेमी युगल ने महगामा थाना को सोमवार को सूचना दी. इसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद घरवालों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में निकाह कराया गया. मौके पर लड़की के पिता मो खलील शामिल हुए. लड़का मो लुकमान ने बताया कि शादी को लेकर परिजन सहमत नहीं हैं. विरोध को देखते हुए उन्हें बाहर भागना पड़ा. इस अवसर पर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो, मो रुस्तम, मो इकराम, मो गफ्फुर आदि की मौजूदगी में दिनों का निकाह कराया गया.