गोड्डा: शहीद स्तंभ परिसर में नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय के सफल अभ्यर्थियों की बैठक बलदेव साह की अध्यक्षता में हुई. श्री साह ने बताया कि बैठक मंे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सरकार द्वारा की जा रही नियुक्ति प्रक्रि या में विलंब को देखते हुए राज्य स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
नौ मार्च से जैक कार्यालय रांची के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. इस धरना-प्रदर्शन में सभी अभ्यर्थियों को भाग लेने का आह्वान श्री साह द्वारा किया गया. श्री साह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा इसके पूर्व दुमका कैबिनेट की बैठक के दौरान 22 फरवरी को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को अभ्यर्थियों द्वारा ज्ञापन दिया गया था.
लेकिन सरकार अभ्यर्थियों के नियुक्ति के मामले मंे उदासीन रवैया अपनाये हुए है. परीक्षाफल प्रकाशित किये जाने के बाद भी पांच माह बीतने पर भी सरकार द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया नहीं की जा रही है. अब अभ्यर्थियों के समक्ष केवल आंदोलन का रास्ता ही बचा है. मौके पर सुनील कुमार महतो, कुमोद पाल, विनोद पाल, रीतलाल पंडित, पंकज कुमार मंडल, चंदन कुमार, महेंद्र कुमार पंडित, देवेंद्र सोरेन, हेमलता मरांडी, सरोज कुमार दास, श्रीक ांत,नुरूद्दीन अंसारी, पनेश्वर मरांडी, युगल किशोर दास, सुबोध यादव, शिव पूजन रविदास, सुशीला कुमारी, खगेंद्र महतो आदि मौजूद थे.