मेहरमा व बलबड्डा थाना में शांति समिति की हुई बैठक
तस्वीर: 11 शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी व अन्यप्रतिनिधि, मेहरमाहोली पर्व को लेकर मेहरमा व बलबड्डाथाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. मेहरमा थाना प्रभारी ब्रिज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में होली पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की गयी. वहीं, बलबड्डा […]
तस्वीर: 11 शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी व अन्यप्रतिनिधि, मेहरमाहोली पर्व को लेकर मेहरमा व बलबड्डाथाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. मेहरमा थाना प्रभारी ब्रिज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में होली पर्व के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की गयी. वहीं, बलबड्डा थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान होली को आपसी भाईचारा पूर्वक मनाये जाने की अपील की गयी. बताया कि पर्व के मद्देनजर छह मार्च को दोनों थाना क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. हुड़दंगियों द्वारा किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था ध्वस्त की जाती है तो संबंधित पंचायत के मुखिया तुरंत थाना को सूचना प्रेषित करेंगे. मौके पर एएसआइ इकबाल मल्लिक, साबीर अली, रिंकु राणा, मो औरंगजेब, अमीन मुर्मू, लाडली मोहन झा, रामचंद्र सिंह, विद्यानंद साह आदि मौजूद थे.