शांति समिति की हुई बैठक

शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपीलशराबियों व हुड़दंगियों से सख्ती से निबटने का निर्देशतसवीर: 02 जिले मे बैठक मे मौजूद पदाधिकारी व प्रतिनिधिप्रतिनिधि,गोड्डाशांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में एसडीओ गोरांग महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जुटे पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने होली को शांतिपूर्वक व आपसी सौहार्द से मनाये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 7:04 PM

शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपीलशराबियों व हुड़दंगियों से सख्ती से निबटने का निर्देशतसवीर: 02 जिले मे बैठक मे मौजूद पदाधिकारी व प्रतिनिधिप्रतिनिधि,गोड्डाशांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में एसडीओ गोरांग महतो की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान जुटे पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने होली को शांतिपूर्वक व आपसी सौहार्द से मनाये जाने की अपील की. होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिए जगह-जगह व प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रमुख मार्गों पर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है. किसी अप्रिय घटना होने पर अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. वहीं डीजे की धुन पर हुड़दंग करनेवाले हुड़दंगियों को सख्ती से निबटने का निर्देश पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने दिया है. श्री कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में होली में गड़बड़ी बरतने वाले लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. वहीं इस दौरान सामाजिक मामलों से सरोकार रखने वाले राजेश झा ने होली के अवसर पर पानी व बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से बहाल किये जाने को कहा. एसडीओ ने होली की मुबारकवाद जिलेवासियों को दी है. मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, राजेश झा, मुजीब आलम व विभिन्न विभाग के पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version