सिदो कान्हू मेला आयोजित
तस्वीर: 20 सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते, 21 मेले में नाटक प्रस्तुत करते ड्रामा पार्टीप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के मांछीटांड़ मोड़ के समीप प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिदो कान्हू मेला का आयोजन किया गया. सिदो कान्हू मेला समिति कसियातरी के तत्वावधान में यहां प्रतिवर्ष सिदो कान्हू के प्रतिमा के स्थापना के अवसर […]
तस्वीर: 20 सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते, 21 मेले में नाटक प्रस्तुत करते ड्रामा पार्टीप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड के मांछीटांड़ मोड़ के समीप प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिदो कान्हू मेला का आयोजन किया गया. सिदो कान्हू मेला समिति कसियातरी के तत्वावधान में यहां प्रतिवर्ष सिदो कान्हू के प्रतिमा के स्थापना के अवसर पर मेला का आयोजन होता है. मेले में धनकंुडा, अंबाडीह के ड्रामा पार्टी द्वारा सिदो कान्हू के जीवनी पर आधारित ड्रामा पेश कि या गया. इधर, मेला में सैकड़ों आदिवासी महिला पुरूष व बच्चों द्वारा मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान समिति अध्यक्ष संतोष हेंब्रम, सचिव शेलेंद्र बासकी, कोषाध्यक्ष मुंशी सोरेन, राजेश कुमार सोरेन, राजेंद्र मरांडी, उपप्रमुख अनिल यादव, उपेंद्र यादव, रंजीत मरांडी आदि मौजूद थे.