बहुरिया में महारूद्र यज्ञ संपन्न

भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु तसवीर-22 में फीता काटकर उदघाटन, 23 एवं 24 में प्रस्तुत करते कलाकार संवाददाता, गोड्डा सदर प्रखंड के बहुरिया गांव में नौ दिवसीय महारूद्र सह राम कथा महायज्ञ के समापन पर मंगलवार क ी रात भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन तांत्रिक मनोज बाबा, यज्ञ के संरक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2015 9:04 PM

भक्ति गीतों पर झूमे श्रद्धालु तसवीर-22 में फीता काटकर उदघाटन, 23 एवं 24 में प्रस्तुत करते कलाकार संवाददाता, गोड्डा सदर प्रखंड के बहुरिया गांव में नौ दिवसीय महारूद्र सह राम कथा महायज्ञ के समापन पर मंगलवार क ी रात भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन तांत्रिक मनोज बाबा, यज्ञ के संरक्षक राजेश मंडल, जितेंद्र मंडल उर्फ गुड्डू, गुड्डू मंडल व प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान श्री राम के जयघोष के साथ ही लोगों को संबोधित करते हुए श्री मंडल ने कहा कि राम के नाम में जो शक्ति है किसी में नहीं है. मंत्र को जाप कर पापी व पतित भवसागर पार करता है. भांग पीके गाड़ी ना चलाईयें कार्यक्रम के दौरान स्टार म्यूजिकल ग्रुप के बैनर तले बंगाल के गायक व नृत्य मंडली ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. ऋतु राज व कोमल द्वारा लहरलहर लहराये रे मां की चुनरिया व भंग पीके गाड़ी नाचलाइयों .. को प्रस्तुत कर लोगों को नशा पान से परहेज की अपील की. वहीं सत्यम शिवम सुंदरम , वंशी बाजेगी मीरा नाचेगी आदि आदि संगीत पर निशा, टीना, वीणा आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version