-शुक्रवार को पछियारा होली खेली जायेगी-लोगों में होली को लेकर उत्साहसंवाददाता, गोड्डागोड्डा सहित आस-पास के क्षेत्र में बुधवार को पहली होली के रूप में धुरखेल मनाया गया. लोगों ने जमकर कीचड़ तथा बालू खेला. गुरुवार तथा शुक्रवार को अंतिम होली व पछियारा खेला जायेगा. शहरी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह रंग खेलने के बाद लोग शाम को अबीर-गुलाल खेलेंगे. गुरुवार रात्रि होलिका दहन के बाद शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खास कर पोड़ैयाहाट, पथरगामा, महगामा तथा मेहरमा क्षेत्र में अंतिम होली व बसिया होली मनायी जायेगी. पंडित भृगुवर झा के मुताबिक गुरुवार दिन के 9:30 बजे तक पुआ पकवान नहीं बनाया जाता है. भद्रा तिथि में कढ़ाई चढ़ाना वर्जित बताया गया है. वहीं रात्रि को संबत जलाया जायेगा. स्थानीय गांधी मैदान में मुख्य समारोह स्थल में होलिका दहन के अलावा शहर के विभिन्न मुहल्ले व सड़क के बीचों-बीच होलिका दहन किया जायेगा. शुक्रवार को होलिका दहन के बाद अंतिम होली मनायी जायेगी संताल आदिवासियों का पवित्र फूल पर्व बाहा मना संताल आदिवासियों का पवित्र बाहा यानी फूल पर्व बुधवार को मनाया गया. विभिन्न गांवों में संतालों ने प्रकृति पूजन का पर्व बाहा मनाया.—————————————-तसवीर-25 में धुरा व कीचड़ से सना व्यक्ति, 26 में पंडित भृगुवर झा
ओके::धुरखेल के बाद आज होलीका दहन
-शुक्रवार को पछियारा होली खेली जायेगी-लोगों में होली को लेकर उत्साहसंवाददाता, गोड्डागोड्डा सहित आस-पास के क्षेत्र में बुधवार को पहली होली के रूप में धुरखेल मनाया गया. लोगों ने जमकर कीचड़ तथा बालू खेला. गुरुवार तथा शुक्रवार को अंतिम होली व पछियारा खेला जायेगा. शहरी क्षेत्र में गुरुवार की सुबह रंग खेलने के बाद लोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement