ओके ::: सड़क दुर्घटना में गयी युवक की जान//मुरलीडीह गांव के युवक की हुयी मौत//दुर्घटना के बाद परिजनों में मातम
प्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के मुरलीडीह गांव के अविनाश महतो के 14 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार महतो की मौत किसान भवन में हो गयी. घटना छह मार्च को हुई जब युवक हीरो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेट्रोल भराने आ रहा था. उसी समय आशीष कुमार अनियंत्रित होकर किसान भवन के समीप पेड़ से जा टकराया. […]
प्रतिनिधि, गोड्डानगर थाना क्षेत्र के मुरलीडीह गांव के अविनाश महतो के 14 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार महतो की मौत किसान भवन में हो गयी. घटना छह मार्च को हुई जब युवक हीरो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पेट्रोल भराने आ रहा था. उसी समय आशीष कुमार अनियंत्रित होकर किसान भवन के समीप पेड़ से जा टकराया. घटनास्थल पर ही आशीष की मौत हो गयी. नगर थाना को सूचना मिलने के बाद मृतक आशीष को अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. बाइक तेज रफ्तार में थी. इसलिए घटना के बाद बाइक भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस द्वारा युवक को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल लाया गया.होली में हुई सड़क दुर्घटना में ग्रामीणों को किया स्तब्धहोली के दिन जहां पूरा गांव होली के रंगों में डूबे थे. वहीं आशीष के मौत की खबर को सुनक र गांव के लोग स्तब्ध हो गये. आशीष की मौत की खबर को सुनकर गांव के सैकड़ों लोग पहुंचे. माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल था. बहन ने भी अस्पताल में घुसते ही जोर-जोर से चित्कार किया. गांव में होली का रंग फीका पड़ गया. देर शाम पोस्टमार्टम के बाद युवक को घर लाया गया.यूडी केस का मामला दर्जथाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. युवक का पोस्टमार्टम कराया गया है. सिर में अधिक चोट लगने के कारण ही युवक की जान चली गयी. यूडी केस दर्ज किया जा रहा है.—————-तसवीर: 12 रोते बिलखते परिजन,13 विलाप करती बहन