ओके :: अधेड़ शव बरामद
पथरगामा . थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी हाट के समीप पथरगामा पुलिस ने 55 वर्षीय संझला मुर्मू का शव बरामद किया है. थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान बसंतराय थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी संझला मुर्मू के रूप में की गई. प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब के सेवन करने से मौत होना […]
पथरगामा . थाना क्षेत्र के महेशलिट्टी हाट के समीप पथरगामा पुलिस ने 55 वर्षीय संझला मुर्मू का शव बरामद किया है. थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान बसंतराय थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी संझला मुर्मू के रूप में की गई. प्रथम दृष्टया अत्यधिक शराब के सेवन करने से मौत होना प्रतीत होता है. पथरगामा थाना में मृतक के भतीजा बिट्टू मुर्मू के आवेदन पर कांड संख्या 30/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.