अगलगी में छह घर राख
पोड़ैयाहाट/बोआरीजोर : पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के डांडे गांव में दोपहर को अगलगी की घटना में दो घर जल गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार चुल्हे की चिंगारी से गांव के राधाकांत झा व नीलू झा के घर में आग लग गयी. दस हजार नकद सहित हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. जबकि नीलू झा […]
पोड़ैयाहाट/बोआरीजोर : पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के डांडे गांव में दोपहर को अगलगी की घटना में दो घर जल गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार चुल्हे की चिंगारी से गांव के राधाकांत झा व नीलू झा के घर में आग लग गयी. दस हजार नकद सहित हजारों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. जबकि नीलू झा के घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया.
इधर, बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी. जांच के बाद सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा.
इधर, बोआरीजोर प्रखंड के बसडीहा गांव में शनिवार को अगलगी की घटना में चार घर जल कर राख हो गया. खाना बनाने के क्रम में चूल्हे की चिंगारी से रमजान अंसारी, रौशन अंसारी, सिद्दीक अंसारी, शेर अलिम अंसारी के घर में आग लग गयी. इस घटना में तीन साइकिल, अनाज, कपड़ा, चौकी, खटिया सहित करीब साठ हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इधर, सूचना मिलने पर बोआरीजोर अंचल के कर्मचारी घनश्याम चौहान, मुखिया आशुतोष कुमार, पंसस अरुणा देवी ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. इधर, अंचल कर्मी घनश्याम चौहान ने कहा कि अगलगी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.