ओके::झारखंड वनांचल आंदोलनकारी 25 को जिला स्तर पर करेंगे प्रदर्शन
नगर प्रतिनिधि, गोड्डाशहीद स्तंभ परिसर में झारखंड वनांचल आंदोलनकारी की बैठक रविवार को डॉ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने झारखंड वनांचल राज्य के जितने भी आंदोलनकारी हैं, जो जेल नहीं भी गये उन्हें भी चिह्नित कर पेंशन देने की मांग रघुवर सरकार से की. कहा कि पेंशन योजना लागू नहीं होने […]
नगर प्रतिनिधि, गोड्डाशहीद स्तंभ परिसर में झारखंड वनांचल आंदोलनकारी की बैठक रविवार को डॉ वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने झारखंड वनांचल राज्य के जितने भी आंदोलनकारी हैं, जो जेल नहीं भी गये उन्हें भी चिह्नित कर पेंशन देने की मांग रघुवर सरकार से की. कहा कि पेंशन योजना लागू नहीं होने पर आंदोलनकारी अपना आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे. किसी भी तरह का खनिज संपदा बाहर नहीं जाने देंगे. डॉ सिंह ने कहा कि आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए 14 से 24 मार्च तक विभिन्न प्रखंडों में गोड्डा, महगामा, बसंतराय, पथरगामा, पोड़ैयाहाट में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. उसके बाद झारखंड वनांचल के आंदोलनकारी जिला स्तर पर 25 मार्च को विशाल प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान जिला सचिव उस्मानगणी सिद्दीकी, राजेंद्र पंडित, अब्दुल गणी चौधरी, राजेश कुमार महतो, नूर हसन अंसारी, जाकिर हुसैन, सुभाष मंडल, अनिरुद्ध प्रसाद, किंकर चौहान, विलास मंडल आदि मौजूद थे.—————————————————–तस्वीर: 08 बैठक करते झारखंड वनांचल आंदोलनकारी