ओके::फ्लैग-ललमटिया पुलिस ने नीमाकला क्रशर साइट में मारा छापा
पुलिस ने जब्त कोयला परियोजना को भेजाप्रतिनिधि, बोआरीजोरललमटिया थाना पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चला कर 135 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. छापेमारी टीम ने बताया कि राजमहल परियोजना क्षेत्र के नीमाकला क्रशर साइट में अवैध कोयला डंप कर रखा गया था. पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 135 टन कोयला जब्त कर परियोजना […]
पुलिस ने जब्त कोयला परियोजना को भेजाप्रतिनिधि, बोआरीजोरललमटिया थाना पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चला कर 135 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. छापेमारी टीम ने बताया कि राजमहल परियोजना क्षेत्र के नीमाकला क्रशर साइट में अवैध कोयला डंप कर रखा गया था. पुलिस ने कार्रवाई कर कुल 135 टन कोयला जब्त कर परियोजना को भेज दिया. अभियान में प्रशिक्षु डीएसपी जीतवाहन उरांव, आशीष कुमार महली, बोआरीजोर थाना प्रभारी विजय कुमार मंडल व ललमटिया थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव शामिल थे. —————————–” परियोजना से कोयला चोरी कर बेचा जाता है. टीम बना कर छापेमारी कर कोयला को जब्त किया गया.”-बुद्धराम उरांव, थाना प्रभारी, ललमटिया.——————————-बॉक्स मेंकोल माइंस क्षेत्र में कोयला माफियाओं का चलता है राजक्षेत्र के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार राजमहल परियोजना क्षेत्र के कोल माइंस में कोयला माफियाओं का राज चलता है. बताया जाता है कि जिस जगह पर पुलिस ने छापेमारी कर कोयला जब्त किया है, वहां पर हमेशा कोयला माफिया कोयला डंप कर साइकिल वाहकों को कोलया बेचने का कार्य करते हैं. पुलिस की इस तरह की कार्रवाई महज खानापूर्ति साबित होती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भोड़ाय साइट, ललमटिया साइट आदि स्थानों पर अब भी अवैध कोयला को डंप कर बेचने का कार्य किया जा रहा है.————————————————————–तस्वीर:12 जब्त क ोयला वाहन में ले जाते, 13 प्रशिक्षु डीएसपी व थाना प्रभारी