ओके::251 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
पथरगामा. प्रखंड के गंगटाकला पंचायत अंतर्गत खैरा गांव से कुपनाथ धाम शिव मंदिर में प्रारंभ होने वाले भागवत ज्ञान कथा को लेकर 251 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. धमसांई के शिवगंगा से कलश भराई के बाद जयकारों के बीच कलश स्थापित किया गया. शोभा यात्रा के दौरान जिप सदस्य सीयाराम भगत, प्रमुख अजय […]
पथरगामा. प्रखंड के गंगटाकला पंचायत अंतर्गत खैरा गांव से कुपनाथ धाम शिव मंदिर में प्रारंभ होने वाले भागवत ज्ञान कथा को लेकर 251 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. धमसांई के शिवगंगा से कलश भराई के बाद जयकारों के बीच कलश स्थापित किया गया. शोभा यात्रा के दौरान जिप सदस्य सीयाराम भगत, प्रमुख अजय भगत, कथावाचक दिनकराचार्य, यजमान बबलू, मदन महतो, त्रिलोचन, विक्की, सुरेश, सुशील,चून्ना भगत, पुतुल आदि उपस्थित थे.—————————————————तस्वीर: 30 कलश शोभा यात्रा में शामिल कन्याएं