ओके::कबड्डी खिलाडि़यों का चयन 13 को
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान में 13 मार्च को कबड्डी खिलाडि़यों के चयन के लिए सलेक्शन ट्रायल रखा गया है. जिला कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार झा, संयुक्त सचिव इम्तियाज व सदस्य अजीज अहमद ने बताया कि सीनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं का चयन किया जायेगा. इसमें इच्छुक खिलाड़ी भाग लेने के लिए […]
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा गोड्डा जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा गांधी मैदान में 13 मार्च को कबड्डी खिलाडि़यों के चयन के लिए सलेक्शन ट्रायल रखा गया है. जिला कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार झा, संयुक्त सचिव इम्तियाज व सदस्य अजीज अहमद ने बताया कि सीनियर वर्ग में बालक-बालिकाओं का चयन किया जायेगा. इसमें इच्छुक खिलाड़ी भाग लेने के लिए एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मोनालिसा कुमारी के अलावा कोषाध्यक्ष गुंजन झा से संपर्क कर सलेक्शन ट्रायल में भाग ले सकते हैं. संयुक्त सचिव श्री झा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी रांची में आयोजित 27 से 29 मार्च तक सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेेंगे.