ओके :: सहिया पति ने स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान लिपिक को पीटा
मारपीट की घटना से स्वास्थ्यकर्मियों में रोषआरोपित की गिरफ्तारी की मांग24 घंटे का दिया अल्टीमेटमप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर में स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान लिपिक साकेत कुमार ने सहिया पति पर मारपीट करने तथा गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की है. सोमवार दोपहर में स्वास्थ्य केंद्र में […]
मारपीट की घटना से स्वास्थ्यकर्मियों में रोषआरोपित की गिरफ्तारी की मांग24 घंटे का दिया अल्टीमेटमप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर में स्वास्थ्य केंद्र के प्रधान लिपिक साकेत कुमार ने सहिया पति पर मारपीट करने तथा गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की है. सोमवार दोपहर में स्वास्थ्य केंद्र में लिपिक साकेत कुमार काम कर रहे थे. इसी दौरान सहिया पति टंकेश्वर ठाकुर ने सहिया को प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने को कहा. प्रधान लिपिक श्री कुमार ने मार्च का हवाला देकर राशि का भुगतान करने से मना कर दिया. इससे आक्रोशित श्री ठाकुर ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद श्री कुमार ने थाना में लिखित शिकायत की है. इधर, प्रधान लिपिक की पिटाई को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने आरोपित को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की है. उसकी गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी है.