ओके::कस्तूरबा के शिक्षिका के पति को फोन पर मिली धमकी, किया गाली-गलौज

एसपी को आवेदन दे कर कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि,पथरगामापथरगामा कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका के पति के साथ गाली-गलौज तथा धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.शिक्षिका कल्याणी द्विवेदी के पति जितेंद्र प्रसाद चौबे ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र ठाकुर को मामले की जानकारी दी है तथा कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में शिक्षिका के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 11:04 PM

एसपी को आवेदन दे कर कार्रवाई की मांगप्रतिनिधि,पथरगामापथरगामा कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका के पति के साथ गाली-गलौज तथा धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है.शिक्षिका कल्याणी द्विवेदी के पति जितेंद्र प्रसाद चौबे ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र ठाकुर को मामले की जानकारी दी है तथा कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में शिक्षिका के पति जितेंद्र प्रसाद चौबे ने बताया कि कुछ दिन पहले विद्यालय की पूर्व वार्डन अनिता कुमारी द्वारा विद्यालय की छात्रा के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया गया था.घटना का विरोध वर्तमान वार्डन बिजली कुमारी व शिक्षिका कल्याणी द्विवेदी ने किया था और थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था. इस को लेकर पूर्व वार्डन अनिता कुमारी व पति महेंद्र माल खफा हैं. इस कारण मुझे जान मारने की धमकी दी गयी तथा गाली-गलौज किया गया. पुलिस अधीक्षक को दिये गये आवेदन में आरोपित महेंद्र माल पर कार्रवाई करने की मांग की है. क्या कहते हैं थाना प्रभारीआवेदन मिला है.विद्यालय का विवाद है.मामले को लेकर स्टेशन डायरी किया गया है.काल डिटेल खंगाला जा रहा है. आरोपित पर कार्रवाई होगी. सत्येंद्र प्रसाद , थाना प्रभारी

Next Article

Exit mobile version