19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::फ्लैग-पथरगामा के वंदनवार में भीषण अगलगी

-ग्रामीणों ने दी अग्निशमन विभाग को सूचना-दमकल पहंुचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू-अगलगी से डेढ़ लाख की क्षतिप्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा थाना के वंदनवार गांव के दक्षिणी पासवान टोला में मंगलवार दोपहर तीन बजे अगलगी की घटना में चार घर जल कर राख हो गये. जयनारायण हाजरा के घर से उठी चूल्हे […]

-ग्रामीणों ने दी अग्निशमन विभाग को सूचना-दमकल पहंुचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू-अगलगी से डेढ़ लाख की क्षतिप्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा थाना के वंदनवार गांव के दक्षिणी पासवान टोला में मंगलवार दोपहर तीन बजे अगलगी की घटना में चार घर जल कर राख हो गये. जयनारायण हाजरा के घर से उठी चूल्हे की चिंगारी ने चार घरों को राख कर दिया. इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये की क्षति बतायी गयी है. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने दमकल विभाग को सूचना दी. लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था. जानकारी के अनुसार जयनारायण हाजरा के फूस के घर से पहले आग की लपटें उठी और देखते ही देखते पास के बुगी पासवान, पोकन पासवान तथा जीतन पासवान के घर को स्वाहा कर दिया. इस दौरान चारों के घर में रखे बरतन, अनाज, कपड़े, खाट, चौकी आदि सब कुछ जल कर राख हो गया. हालांकि किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है. अगलगी की घटना के बाद प्रमुख अजय भगत, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह भगत गांव पहुंचे और सीओ से मिल कर पीडि़त परिवार को सरकारी लाभ देने की मांग की. लेकिन अब तक प्रखंड प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया है. ” कर्मचारी की रिपोर्ट के बाद पीडि़त परिवार को मुआवजे का लाभ दिया जायेगा.”- पायल राज, बीडीओ पथरगामा ——————————————————————————————–तसवीर-19 व 20 जला घर, 21 में दमकल पहंुच क र पानी डालता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें