ओके::कबड्डी खिलाडि़यों का चयन कल
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा शहर के गांधी मैदान में जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च को होगा. इस बाबत जिला कबड्डी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र महतो ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडि़यों को 12 मार्च तक इंट्री करा लेनी है. तैयारी को लेकर […]
नगर प्रतिनिधि, गोड्डा शहर के गांधी मैदान में जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 13 मार्च को होगा. इस बाबत जिला कबड्डी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र महतो ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडि़यों को 12 मार्च तक इंट्री करा लेनी है. तैयारी को लेकर जिला कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष गुंजन कुमार झा, संयुक्त सचिव मोनालिसा कुमारी व वरीय सदस्य अजीज अहमद को प्रतियोगिता का प्रभारी बनाया गया है. संबंधित खिलाड़ी कोषाध्यक्ष श्री झा व संयुक्त सचिव से संपर्क कर अपनी इंट्री करा सकते हैं. श्री महतो ने बताया कि प्रत्येक टीम को पंजीकरण कराना अनिवार्य है. टीम पंजीकरण शुल्क मात्र 50 रुपया रखा गया है. प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी टीमों को 13 मार्च की सुबह आठ बजे से पूर्व गांधी मैदान पहुंचना है. सभी टीमों के खिलाडि़यों को जर्सी पहन कर आना है. श्री महतो ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाडि़यों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा.