ओके :: ललमटिया पुलिस ने किया चिप्स से लदा दो ट्रक जब्त
बोआरीजोर . ललमटिया पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर चिप्स लदा दो ट्रक को जब्त किया. साहिबगंज जिले के बरहरवा से चिप्स लेकर ट्रक आ रहा था. थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से चिप्स लेकर ट्रक बिहार की आरे जा रहा है. इसके बाद ललमटिया चौक पर […]
बोआरीजोर . ललमटिया पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर चिप्स लदा दो ट्रक को जब्त किया. साहिबगंज जिले के बरहरवा से चिप्स लेकर ट्रक आ रहा था. थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अवैध रूप से चिप्स लेकर ट्रक बिहार की आरे जा रहा है. इसके बाद ललमटिया चौक पर छापेमारी कर पुलिस ने दोनों ट्रक को पकड़ा. ट्रक को थाना परिसर में रखा गया है. वहीं चालक चिप्स का परमिट व चालान नहीं दे पाया.