ओके::जानलेवा हमला के आरोप में दो पर प्राथमिकी दर्ज
प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा थाना के मुख्य मार्ग पथरगामा-महगामा सुंदरनदी के किनारे बगीचा के पास मंगलवार की रात करीब आठ बजे अशोक मेहतर नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ था. घायल अशोक मेहतर के बयान पर उसके ममेरे भाई विक्की मेहतर व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. विक्की मेहतर बांका जिला […]
प्रतिनिधि, पथरगामा पथरगामा थाना के मुख्य मार्ग पथरगामा-महगामा सुंदरनदी के किनारे बगीचा के पास मंगलवार की रात करीब आठ बजे अशोक मेहतर नामक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ था. घायल अशोक मेहतर के बयान पर उसके ममेरे भाई विक्की मेहतर व एक अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. विक्की मेहतर बांका जिला का रहने वाला है. वर्तमान में मोहनपुर के पास लाइन होटल में काम करता है. विक्की मेहतर द्वारा जानलेवा हमले में एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के संलिप्तता का मामला कांड संख्या 33/15 के तहत दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शराब के नशे में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है.