profilePicture

मेहरमा में लाखों का अफीम व पोस्ता जब्त

गोड्डा/मेहरमा : मेहरमा थाना के सिखाड़ी गांव में पुलिस ने करीब 80 लाख का अफीम जब्त किया है. अब तक नशीले पदार्थो की यह सबसे बड़ी छापेमारी बतायी जा रही है. पुलिस ने बंगाल के दो मजदूर को भी पकड़ा है. हालांकि किसान व एक मजदूर फरार बताया जा रहा है. पुलिस से डेढ़ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 8:03 AM

गोड्डा/मेहरमा : मेहरमा थाना के सिखाड़ी गांव में पुलिस ने करीब 80 लाख का अफीम जब्त किया है. अब तक नशीले पदार्थो की यह सबसे बड़ी छापेमारी बतायी जा रही है. पुलिस ने बंगाल के दो मजदूर को भी पकड़ा है. हालांकि किसान व एक मजदूर फरार बताया जा रहा है. पुलिस से डेढ़ से दो क्विंटल पोस्ता व खलिहान से बड़े पैमाने पर काटे गये फसल को भी बरामद किया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस गांव के कितनी बड़ी जमीन पर अफीम उपजाया जा रहा होगा.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस को खबर मिली थी कि रकीबुल तथा रिजमन द्वारा जलालुद्दीन के घर में अफीम रखा है. जब पुलिस वहां पहुंची तो दंग रह गयी. एक पोटली में बांध कर अफीम व बोरियों में पोस्ता को रखा गया था. किसान जलालुद्दीन व शेख लक्की फरार बताये जाते हैं.

पांच माह से तैयार हो रहा था फसल : पांच माह से अफीम के पौधे को तैयार किया जा रहा था. करीब पांच कट्ठे में फसल लगाया गया था. पुलिस के समक्ष मजदूरों ने बताया कि एक माह से वे अफीम बनाने का काम कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version