देर ही सही, दुरुस्त आयी पुलिस
पहली बार गोड्डा पुलिस ने बरामद किया बड़े पैमाने पर अफीम गोड्डा/मेहरमा : मेहरमा थाना के सिखाड़ी गांव से गुरुवार को लाखों की अफीम की बरामदगी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. पहली बार इतने बड़े तादाद में अफीम जब्त किया है. पुलिस डायरी के अनुसार इस गांव में शांतिपाल नामक नक्सली संगठन की […]
पहली बार गोड्डा पुलिस ने बरामद किया बड़े पैमाने पर अफीम
गोड्डा/मेहरमा : मेहरमा थाना के सिखाड़ी गांव से गुरुवार को लाखों की अफीम की बरामदगी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. पहली बार इतने बड़े तादाद में अफीम जब्त किया है. पुलिस डायरी के अनुसार इस गांव में शांतिपाल नामक नक्सली संगठन की गतिविधि शामिल है.
एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सिखाड़ी गांव के जलालुद्दीन के घर में लाखों का अफीम रखा गया है. इसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया. जिसमें मेहरमा थाना प्रभारी ब्रिजेंद्र कुमार सिन्हा, एएसआइ प्रेम चंद्र, जेपी यादव, पवन कुमार, महेंद्र पासवान, संचू उरांव की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान बंगाल के दो मजदूर को गिरफ्तार भी किया. दोनों मजदूर खास तौर पर अफीम की खेती के लिये जलालुद्दीन द्वारा लाया गया था. पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद मजदूर शेख रकीबुल पिता अब्दुल अहार, ग्राम नौपाड़ा, थाना लाकेपुर वीरभूम पश्चिम बंगाल व शेख रिजमन, पिता स्व. शेख जहांगीर ग्राम रसूलपुर, थाना दुबराजपुर, बीरभूम बंगाल तथा एक फरार मजदूर जिसका नाम शेख लक्की, ग्राम रशमपुर, थाना दुबराजपुर, वीरभूम का रहने वाला बताया जाता है.