डाक सेवकों का हड़ताल तीसरे दिन जारी
गोड्डा : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों को हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. नीरज पासवान की अध्यक्षता में सभी डाक कर्मी गुरुवार को दिन भर मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहे. मौके पर नूर मोहम्मद अंसारी, नवल किशोर झा, दिनेश दास, शंभु शरण, दंदू महतो, मनेश कुमार, मंगल हरिजन, रामदुलार भगत, अजय […]
गोड्डा : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवकों को हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. नीरज पासवान की अध्यक्षता में सभी डाक कर्मी गुरुवार को दिन भर मांगों के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहे. मौके पर नूर मोहम्मद अंसारी, नवल किशोर झा, दिनेश दास, शंभु शरण, दंदू महतो, मनेश कुमार, मंगल हरिजन, रामदुलार भगत, अजय साह, कपिलदेव प्रसाद यादव, प्रभाकर झा, ब्रहृम देव ठाकुर, सरयू झा, बिंदू देवी, संगीता ठाकुर, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.