गोड्डा नगर : शनिवार को अलग–अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये. दोनों लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पहली घटना पोड़ैयाहाट पेट्रोल पंप के पास हुई. यहां लोहिया नगर निवासी सुभाष मंडल बस के धक्के से घायल हो गये. धक्का मारने के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार, गोड्डा से निजी वाहन से सुभाष मंडल बेटे के कॉलेज में एडमिशन के लिए रांची जा रहे थे, इस क्रम में वाहन खड़ा कर पेट्रोल पंप के पास वाहन सड़क के किनारे खड़ा कर शौच के लिए गया था.
इसी क्रम में गोड्डा से दुमका जा रहे यात्री वाहन ने टक्कर मार दी. इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे तथा आनन–फानन में उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया. चिकित्सक ने इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी है.
थाना के एसआइ एसके ओझा ने घायल श्री मंडल का बयान दर्ज कर लिया है. इधर, दूसरी घटना गोड्डा–महागामा मार्ग में दोमुंही के पास घटी. मोटरसाइकिल चालक ने किसान जयनारायण मंडल को धक्का मार कर घायल कर दिया है. श्री मंडल गुलजारबाग से दूध देकर अपने घर कसवा लौट रहे था.
इस क्रम अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी व चालक फरार हो गया. चालक की पहचान नहीं हो सकी है. परिजनों ने किसान को सदर अस्पताल में भरती कराया है. श्री मंडल को सिर में अत्यधिक चोटें आयी है.