ओके::भाजपा नेता ने किया क्षेत्र दौरा
बोआरीजोर. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष नजीमुल हक ने शुक्रवार को क्षेत्र का भ्रमण किया. श्री हक राजमहल परियोजना क्षेत्र के ललघुटवा दलघुटवा, बसडीहा, भोड़ाय, नीमाकला, केंदुआ आदि गांव का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में भाजपा नेता ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. श्री हक ने कहा कि ग्रामीणों की […]
बोआरीजोर. भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष नजीमुल हक ने शुक्रवार को क्षेत्र का भ्रमण किया. श्री हक राजमहल परियोजना क्षेत्र के ललघुटवा दलघुटवा, बसडीहा, भोड़ाय, नीमाकला, केंदुआ आदि गांव का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में भाजपा नेता ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. श्री हक ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का प्रयास किया जायेगा. इस मुजीबुल अंसारी, मुमताज अंसारी आदि मौजूद थे.