24 घंटे बीतने के बावजूद फरार जलालुद्दीन व शेख लक्की पुलिस की गिरफ्त से दूर

–मेहरमा के सुखाड़ी गांव से अफीम का मामलाफोलो अप मेहरमा, प्रतिनिधि प्रखंड के सुखाड़ी गांव में गुरुवार को पुलिस ने बड़े पैमाने पर अफीम जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इस बात की भी चर्चा की जा रही है कि शायद प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 11:03 PM

–मेहरमा के सुखाड़ी गांव से अफीम का मामलाफोलो अप मेहरमा, प्रतिनिधि प्रखंड के सुखाड़ी गांव में गुरुवार को पुलिस ने बड़े पैमाने पर अफीम जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. इस बात की भी चर्चा की जा रही है कि शायद प्रखंड के अन्य गांवों में भी अफीम की खेती संभव हो. हालांकि पुलिस इस बात की स्पष्ट पुष्टि नहीं कर रही है. सूत्रों की माने तो बंगाल का बड़ा गिरोह अफीम के कारोबार में सक्रिय है. मामले में 24 घंटे बीतेने के बावजूद अब तक मेहरमा पुलिस किसान जलालुद्दीन तथा मजदूर लक्की को ढूंढ पाने में सफल नहीं हुई है. पुलिस के समक्ष दिये बयान में शेख रकीबुल ने बताया कि बंगाल से किसान जलालुदीन तथा शेख लक्की तीन माह पूर्व मजदूरी करने आया था. पुलिस अब तक सुखाड़ी गांव के उस व्यक्ति तक नहीं पहंुच पायी है, जोकि पूरी जानकारी रखता है. मामले में डीएसपी अजीत कुमार नजर बनाये हुए हैं. ”इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि थाना क्षेत्र के अन्य गांव में भी अफीम की खेती ना हो रही हो. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. किसान तथा फरार मजूदर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही रही है. ”- जनार्दन सिंह, प्रभारी थाना प्रभारी मेहरमा

Next Article

Exit mobile version