झारखंड आंदोलनकारी मोरचा ने दिया धरना

-आंदोलनकारियों को चिह्नित कर पेंशन देने की मांग तसवीर: 12 सदर प्रखंड मे धरना देते झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के नेताप्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड परिसर में झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की ओर से अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मुजहीर अंसारी ने किया. जुटे आंदोलनकारियों ने धरना कार्यक्रम के माध्यम से मोरचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 9:03 PM

-आंदोलनकारियों को चिह्नित कर पेंशन देने की मांग तसवीर: 12 सदर प्रखंड मे धरना देते झारखंड आंदोलनकारी मोरचा के नेताप्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड परिसर में झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की ओर से अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मुजहीर अंसारी ने किया. जुटे आंदोलनकारियों ने धरना कार्यक्रम के माध्यम से मोरचा खोलते हुए सरकार से अविलंब पेंशन भुगतान दिये जाने की मांग की. प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपायुक्त गोड्डा को मांग पत्र भी सौंपा. इस दौरान जुटे झारखंड आंदोलनकारी नेता सह पूर्व विधायक प्रशांत मंडल ने कहा कि यह झारखंडवासियों की बदकिस्मती है कि अब तक आंदोलनकारियों को पेंशन का लाभ नहीं मिला. जबकि यह पहले हो जाना चाहिए था. उपस्थित वक्ताओं ने सरकार से इस दिशा में कार्रवाई की मांग की. वहीं मोरचा के जिला सचिव मो उस्मान गणि सिद्दीकी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जो आंदोलनकारी अभी तक चिह्नित नहीं किये गये है वैसे आवेदकों को आवेदन अविलंब लिया जाय. धरना-प्रदर्शन में प्रखंड अध्यक्ष जाकीर हुसैन, सचिव रामरंजन भारती, मुएहतेशामुल हक, संजीव सिंह, मुइदरीश अंसारी, निर्मल मंडल, अनिरुद्ध प्रसाद, राजेंद्र पंडित आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version