सड़क पर उतरीं महिलाएं

महगामा को अनुमंडल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. एक तरफ जहां सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मोहन केशरी छह सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर डटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग भी समर्थन में आगे आ रहे हैं. सोमवार को महिलाओं ने भी अपनी उपस्थित दर्ज करते हुए अनुमंडल बनाने की मांग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

महगामा को अनुमंडल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. एक तरफ जहां सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मोहन केशरी छह सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर डटे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग भी समर्थन में आगे आ रहे हैं.

सोमवार को महिलाओं ने भी अपनी उपस्थित दर्ज करते हुए अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरीं. उन्होंने रैली निकाल कर मांग का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि महगामा अनुमंडल बनने की सभी आहर्ता पूरी करता है.

महागामा : महागामा को अनुमंडल बनाओ नारे के साथ महागामा वासियों की सुबह व शाम हो रही है. सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र मोहन के शरी मांगों के समर्थन में छह दिनों से अनशन में डटे हैं. महागामा को अनुमंडल बनाने, कोयला का लोकल सेल खोले जाने के मुद्दे पर सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण भी खुलकर समर्थन में उतर आये हैं. दोनों मांग क्षेत्र के लोगों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित कर रहा है.

पहुंचे एसडीओ व मुख्य महाप्रबंधक

आमरन अनशन स्थल पर सोमवार को एसडीओ पवन कुमार व मुख्य महाप्रबंधक जेपी सिंह पहुंचे और अनशनकारी श्री केशरी से देर तक बातचीत की. लेकिन वार्ता विफल रही. दौरान इसीएल पदाधिकारी एसए राव, बीडीओ संजय कुमार सिन्हा मौजूद थे.

क्या कहते हैं एसडीओ

एसडीओ श्री कुमार ने कहा कि अभी राष्ट्रपति शासन है. ऐसी स्थिति में अनुमंडल बनाने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता है. लोकतांत्रिक सरकार के आने के बाद ही फैसला लिया जा सकता है.

स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बंटेगा कोयला

एसडीओ ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कोयला का वितरण होगा. इसके लिए 26 स्वयं सहायता समूह का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. एक समूह का बांकी है, जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

क्या कहते हैं अनशनकारी

अनशनकारी श्री केशरी ने कहा कि जब तक राज्यपाल के स्तर से अनुमंडल संबंधित मांग के संबंध में उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिल जाता है, तब तक हम प्रशासन के बात से संतुष्ट नहीं है.

क्या क्या हुआ

सोमवार को श्री के शरी के समर्थन में महगामा की सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं ने महगामा बाजार में जागरूकता रैली निकाली. महिलाओं का कहना है कि महगामा अनुमंडल बने व वैधानिक तरीके से कोयला बंटे. रैली का नेतृत्व मीरा देवी ने किया.

इन्होंने दिया समर्थन

पूर्व सांसद सूरज मंडल ने मांगों को जायज ठहराते हुए अपना नैतिक समर्थन दिया. इसके अलावा क्षेत्र के नेताओं में बहाव शम्स, कुंवर गोपाल सिंह, अरविंद झा, नवीन सिंह, गोपाल केशरी, सुनील महतो, मनीर सरदार ने श्री के शरी को समर्थन देकर हौसला बढ़ाया.

Next Article

Exit mobile version