ओके::संदेहास्पद परिस्थितियों में लड़की का शव कुएं से बरामद
-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाशुक्रवार की शाम घर के पास के कंुए से पानी भरने गयी थी लड़की पिता ने पुलिस को दिये बयान में बताया आत्महत्या पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल तसवीर- 27 में विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा थाना के मेहरमा गांव से पुलिस […]
-पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाशुक्रवार की शाम घर के पास के कंुए से पानी भरने गयी थी लड़की पिता ने पुलिस को दिये बयान में बताया आत्महत्या पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल तसवीर- 27 में विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, मेहरमा मेहरमा थाना के मेहरमा गांव से पुलिस ने शनिवार को कुएं से एक 17 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया है. मृतका का नाम काजल कुमारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पिता छविनाथ पासवान ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि पुत्री ने कुएं में डूब कर जान दी है. जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय काजल कुमारी गत दिनों एसआरटी कॉलेज से इंटर साइंस की परीक्षा दी थी. शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे घर से पानी लाने कुआं गयी थी. काफी देर बाद भी नहीं लौटी. घरवालों ने भी रात के वक्त खोजबीन नहीं की. सुबह लड़की का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना क्रम में एक बात गौर करने वाली है कि लड़की के रात में गायब होने के बाद भी परिजनों ने उसकी खोजबीन नहीं की. खैर रहस्य से परदा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उठ पायेगा. ” लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पायेगा. अभी कुछ भी बताया नहीं जा सकता है. ”-जेपी यादव, एएसआइ मेहरमा थाना