ओके::विधायक से वेतन विसंगति दूर करने की मांग
प्रतिनिधि, गोड्डाजिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से वेतन विसंगति में सुधार करने की मांग की. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने इस बाबत बताया कि समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों का वेतन विसंगति दूर करने को लेकर विधायक से बातचीत की […]
प्रतिनिधि, गोड्डाजिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से वेतन विसंगति में सुधार करने की मांग की. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने इस बाबत बताया कि समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों का वेतन विसंगति दूर करने को लेकर विधायक से बातचीत की गयी. महासंघ नेताओं ने बताया कि सरकार ने पूर्व में आश्वासन भी दिया था. एग्रीमेंट होने के बाद भी आज तक मांगों को पूरा नहीं किया जा सका है. इस पर विधायक श्री मंडल ने आये प्रतिनिधिमंडल को सरकार के समक्ष मांगों को रखते हुए समाधान का आश्वासन दिया है. इस दौरान अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के सुधीर कुमार चौधरी, राकेश कुमार, दिनकर ठाकुर, संजय सिंह, आलोक आदि मौजूद थे.