ठाकुरगंगटी के युवक का शव साहिबगंज में मिला
मेहरमा : ठाकुरगंगटी थाना के पकड़िया गांव के 20 वर्षीय युवक आशुतोष कुमार की लाश साहिबगंज के रेलवे फाटक के पास से पुलिस ने बरामद किया. सरकटी लाश की पहचान मृतक के पिता रामकृत मंडल ने किया. तीन दिन पूर्व आशुतोष घर से निकला था. घर नहीं पहुंचने तथा किसी भी तरह की जानकारी नहीं […]
मेहरमा : ठाकुरगंगटी थाना के पकड़िया गांव के 20 वर्षीय युवक आशुतोष कुमार की लाश साहिबगंज के रेलवे फाटक के पास से पुलिस ने बरामद किया. सरकटी लाश की पहचान मृतक के पिता रामकृत मंडल ने किया.
तीन दिन पूर्व आशुतोष घर से निकला था. घर नहीं पहुंचने तथा किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिलने के बाद घरवालों ने बगैर पुलिस को सूचना दिये लगातार खोज बीन की. सोमवार को लाश मिलने पर पिता ने अज्ञात हत्यारे द्वारा हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का आरोप लगाया है. वहीं युवक के पैकेट से हावड़ा से साहिबगंज तक का टिकट तथा एक बैग मिली है.