राजमहल परियोजना क्षेत्र का तकनीकी डायरेक्टर ने किया भ्रमण

तस्वीर: 02 इसीएल खदान क्षेत्र का भ्रमण करते तकनीकी डायरेक्टर बीआर रेड्डी साथ में मुख्य महाप्रबंधक व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरतकनीकी डायरेक्टर बीआर रेड्डी ने राजमहल परियोजना के खदान क्षेत्र का भ्रमण किया. इस क्रम में तकनीकी डायरेक्टर श्री रेड्डी द्वारा लोहंडिया साइट, भोड़ाय साइट, जीरो प्वाइंट के अलावा माइनिंग क्षेत्र का भ्रमण किया. मौके पर पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 PM

तस्वीर: 02 इसीएल खदान क्षेत्र का भ्रमण करते तकनीकी डायरेक्टर बीआर रेड्डी साथ में मुख्य महाप्रबंधक व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरतकनीकी डायरेक्टर बीआर रेड्डी ने राजमहल परियोजना के खदान क्षेत्र का भ्रमण किया. इस क्रम में तकनीकी डायरेक्टर श्री रेड्डी द्वारा लोहंडिया साइट, भोड़ाय साइट, जीरो प्वाइंट के अलावा माइनिंग क्षेत्र का भ्रमण किया. मौके पर पत्रकारों से तकनीकी डायरेक्टर श्री रेड्डी ने कहा कि हुर्रासी परियोजना को जल्द शुरू किया जायेगा. रैयतों के जमीन का परचा लेकर कार्य शुरू किया जायेगा. केवल कोल इंडिया ही दो एक ड़ जमीन पर नौकरी देती है. बाकी कोई भी कंपनी में दो एकड़ जमीन पर नौकरी का प्रावधान नहीं है. उन्होंने कहा कि बसडीहा के पास सड़क काफी खराब है. जल्द ही ग्रामीणों से बात कर सड़क निर्माण की दिशा में कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोहंडिया पुनर्वास स्थल पर एसडीओ द्वारा धारा 144 लगाया गया है, वे इस मामले में उपायुक्त से मिलकर बात करेंगे. तकनीकी डायरेक्टर श्री रेड्डी ने कहा कि इसीएल खदान क्षेत्र से मार्च तक सोलह मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान सीजीएम अखिलेश पांडेय, जीएम देवेंद्र कुमार नायक, प्रबंधक प्रमोद कुमार सहित इसीएल के सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version