गोड्डा विधायक की पहल पर बसंतराय तालाब पहंुची निरीक्षण टीम
तस्वीर: 14 निरीक्षण करती टीम साथ में जिप सदस्य सियाराम भगतप्रतिनिधि, बसंतरायरविवार को गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडलकी पहल पर बसंतराय तालाब की सफाई को लेकर निरीक्षण करने प्रशासन की टीम पहंुची. टीम में शामिल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद गुप्ता, पीडब्लूडी के सहायक अभियंता स्वामी विभूति व एनआरइपी के शिवचंद्र कुमार,लघु […]
तस्वीर: 14 निरीक्षण करती टीम साथ में जिप सदस्य सियाराम भगतप्रतिनिधि, बसंतरायरविवार को गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडलकी पहल पर बसंतराय तालाब की सफाई को लेकर निरीक्षण करने प्रशासन की टीम पहंुची. टीम में शामिल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद गुप्ता, पीडब्लूडी के सहायक अभियंता स्वामी विभूति व एनआरइपी के शिवचंद्र कुमार,लघु सिंचाई प्रमंडल के महेश चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से बसंतराय तालाब का निरीक्षण किया गया.टीम जलकंुभी निकालने के लिए बना रही है डीपीआरटीम के सदस्यों ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर बसंतराय तालाब में जलकंुभी को निकालने के लिए डीपीआर तैयार किया जायेगा. दो तीन दिन में रिपोर्ट उपायुक्त को दी जायेगी. उसके बाद तालाब से जलकंुभी को निकालने का कार्य किया जायेगा. इस दौरान जिप सदस्य सियाराम भगत, डॉ नजीर उद्दीन, आलमगीर आलम, गौतम झा, संजय झा, मौलवी नजीर, मो मंजर आलम आदि उपस्थित थे.——————————” डीसी के साथ बसंतराय तालाब के मसले पर बैठ कर वार्ता कर हल निकाला गया है. जनता से किये गये वादे को पूरा करेंगे. तालाब से जलकंुभी निक ाला जायेगा. चौदह अप्रैल को लगने वाले बिसुआ मेला में श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होने दी जायेगी.”-रघुनंदन मंडल, विधायक गोड्डा.