बसंतराय के एसआइ को सम्मान पूर्वक दी गयी विदाई

तस्वीर: 15 एसआइ फैयाज खां व बसंतराय वासीप्रतिनिधि, बसंतरायरविवार को सांझपुर सांखी पंचायत की मुखिया रोजिदा खातून के आवास पर आयोजित सादे समारोह में बसंतराय थाना के एसआइ फैयाज खां के तबादले पर सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी. इस दौरान बसंतराय के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा एसआइ श्री खां को उपहार देकर उनके कार्यों की प्रशंसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:04 PM

तस्वीर: 15 एसआइ फैयाज खां व बसंतराय वासीप्रतिनिधि, बसंतरायरविवार को सांझपुर सांखी पंचायत की मुखिया रोजिदा खातून के आवास पर आयोजित सादे समारोह में बसंतराय थाना के एसआइ फैयाज खां के तबादले पर सम्मान पूर्वक विदाई दी गयी. इस दौरान बसंतराय के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा एसआइ श्री खां को उपहार देकर उनके कार्यों की प्रशंसा की गयी. एसआइ खां ने कहा कि बसंतराय की जनता से उन्हें काफी प्यार व सम्मान मिला है. जिसे वह भुला नहीं सकते हैं. बताया कि उनका तबादला हनवारा थाना में हो गया है. दुबारा मौका मिलेगा तो बसंतराय वासियों की सेवा के लिए जरूर आयेंगे. मौके पर डॉ नजीर उद्दीन, सुलेमान जहांगीर आजाद, मो इरफान आलम, आलमगीर आलम, मंजर आलम, ऐहतेसामुल हक, मो इकराम आलम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version