ईश्वर को प्राप्त करने के लिए करें सत्संग: डॉ विवेकानंद

नगर प्रतिनिधि,गोड्डाजिला संतमत सत्संग के विशेष अधिवेशन को लेकर पथरगामा के पड़वा में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में कुप्पाघाट से पधारे स्वामी डॉ विवेकानंद जी महाराज ने कहा कि जगत क र्ता ईश्वर को प्राप्त करने के लिए पहले बुद्धियोग अर्थात सत्संग करना होगा. इस सत्संग में ही सच्चे सद्गुरु का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 9:04 PM

नगर प्रतिनिधि,गोड्डाजिला संतमत सत्संग के विशेष अधिवेशन को लेकर पथरगामा के पड़वा में दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग में कुप्पाघाट से पधारे स्वामी डॉ विवेकानंद जी महाराज ने कहा कि जगत क र्ता ईश्वर को प्राप्त करने के लिए पहले बुद्धियोग अर्थात सत्संग करना होगा. इस सत्संग में ही सच्चे सद्गुरु का ज्ञान प्राप्त होगा. सच्चे सद्गुरु से युक्ति जानकर मानस जय, मानस ध्यान और दृष्टि योग की दृढ़ भूमि प्राप्त होगी. वहीं स्वामी गुरुनंदन जी महाराज ने कहा कि जो सत्संग में आते हैं वे भगवान के प्रिय हो जाते हैं. जो साधु समाज में आनंद मन से सुनते हैं वे मानो त्रिवेणी में स्नान करते हैं, और इससे चार फल अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दौरान ओम प्रकाश मंडल, भेदानंद ठाकुर, धनेश्वर पंडित, रमेश रामदास, श्याम नारायण भगत, धनेश्वर महाकवि, रामकृष्ण मंडल, गोपाल मंडल, सीताराम रामदास,रामचरित पंडित, अर्जुन कापरी, शंकर साह, जनार्दन मंडल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version