कालाजार का नया रोगी अस्पताल में भरती
गोड्डा: बोआरीजोर के राजाभीठा अंतर्गत भदरिया गांव में कालाजार का नया रोगी भीमकिशोर टुडू (45 वर्ष) की पहचान हुई है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है. डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा रोगी का इलाज किया जा रहा है. पुरुष वार्ड प्रभारी जवाहर प्रसाद ने बताया कि कालाजार से ग्रसित रोगी […]
गोड्डा: बोआरीजोर के राजाभीठा अंतर्गत भदरिया गांव में कालाजार का नया रोगी भीमकिशोर टुडू (45 वर्ष) की पहचान हुई है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया है.
डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा द्वारा रोगी का इलाज किया जा रहा है. पुरुष वार्ड प्रभारी जवाहर प्रसाद ने बताया कि कालाजार से ग्रसित रोगी को एमबीजोन नयी दवा का डोज दिया जा रहा है. रोगी के पूर्ण इलाज के बाद उसे घर भेज दिया जायेगा.