सिमरडा गांव में भूमि पूजन संपन्न

तसवीर: 15 भूमि पूजन करते संत व ग्रामीणप्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के मछिया सिमरडा गांव में 16 वें प्रांतीय संतमंत सत्संग के आयोजन के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया गया. संतमंत सत्संग का 16 वां वार्षिक अधिवेशन एक व दो अपै्रल को सिमरडा गांव में किया जायेगा. महर्षि मेही स्मृति धाम संतशाही नगर सिमरडा में भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:04 PM

तसवीर: 15 भूमि पूजन करते संत व ग्रामीणप्रतिनिधि,गोड्डासदर प्रखंड के मछिया सिमरडा गांव में 16 वें प्रांतीय संतमंत सत्संग के आयोजन के लिए सोमवार को भूमि पूजन किया गया. संतमंत सत्संग का 16 वां वार्षिक अधिवेशन एक व दो अपै्रल को सिमरडा गांव में किया जायेगा. महर्षि मेही स्मृति धाम संतशाही नगर सिमरडा में भूमि पूजन कर सत्संग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूजा-अर्चना की गयी. स्वामी मोती बाबा की अध्यक्षता में पूजनोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ. मोती बाबा ने बताया कि संतमंत कार्यक्रम को भव्य तरीके से किया जायेगा. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. अधिवेशन में आसपास जिले के हजारों सत्संग श्रद्धालु सम्मिलित होंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम में स्वामी धैर्यानंद जी, गोपालानंद, स्वामी निरज ब्रह्म,स्वामी विश्वंभरानंद, जिला परिषद सदस्य सियाराम भगत, व्यवस्थापक बादल मंडल, नरेश मंडल, फालगुनी महतो, बलराम साह, परमानंद, जयचंद्र मंडल, अरुण मंडल, रघुनाथ मंडल, अरविंद, अशोक कुमार सिंह भी भूमि पूजन में सम्मिलित थे.

Next Article

Exit mobile version