ओके::अवैध कोयला से लदा सूमो जब्त, एक गिरफ्तार
पथरगामा. पथरगामा पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला से लदा सूमो वाहन जब्त कर लिया है. वाहन पर 15 क्विंटल कोयला लदा था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सोनू भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पथरगामा थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि परसपानी मुख्य मार्ग से गांधीग्राम की ओर जा रहे अवैध […]
पथरगामा. पथरगामा पुलिस ने छापेमारी कर अवैध कोयला से लदा सूमो वाहन जब्त कर लिया है. वाहन पर 15 क्विंटल कोयला लदा था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सोनू भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पथरगामा थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि परसपानी मुख्य मार्ग से गांधीग्राम की ओर जा रहे अवैध कोयला से लदा सूमो वाहन संख्या जेएचबी/4363 को छापेमारी कर जब्त किया गया.——————–तस्वीर: 29 जब्त सूमो वाहन