हाथी ने फिर बाडोर गांव में तोड़ा दो घर
तस्वीर: 03 टुटे घर के सामने ग्रामीण, 04 जानकारी देते डीएफओ व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर वन क्षेत्र के बाडोर जंगल में हाथी अब भी डेरा जमाये हुए है. सोमवार की रात करीब दस बजे हाथी बाडोर जंगल से बाडोर गांव में प्रवेश कर गया. तांडव मचाते हुए हाथी द्वारा दो घरों क ो तोड़ दिया गया […]
तस्वीर: 03 टुटे घर के सामने ग्रामीण, 04 जानकारी देते डीएफओ व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरबोआरीजोर वन क्षेत्र के बाडोर जंगल में हाथी अब भी डेरा जमाये हुए है. सोमवार की रात करीब दस बजे हाथी बाडोर जंगल से बाडोर गांव में प्रवेश कर गया. तांडव मचाते हुए हाथी द्वारा दो घरों क ो तोड़ दिया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जंगल से गांव में प्रवेश करते ही हाथी ने उत्पात मचाते हुए सूरजी पहाडि़न व चुरकी पहाडि़न का घर तोड़ डाला. हाथी द्वारा दोनों घरों को हजारों का नुकसान पहंुचाया गया है.भोजन करने गांव पहंुचता है हाथीजंगल में विचरण कर हाथी अपना समय काटता है. भूख लगने पर जंगल छोड़ भोजन करने गांव पहंुचता है. सोमवार की रात दस बजे भूख लगने पर बाडोर गांव पहुंच कर घर को तोड़ दिया. इसके बाद घर में रखा अनाज खा कर जंगल की ओर चलता बना.अब तक तोड़ चुका है 15 घरझुंड से बिछड़े हाथी द्वारा तीन दिनों के दौरान अब तक 15 घरों को क्षतिग्रस्त कर चुका है. शनिवार की रात को पियाराम, हर्रा, फूलवरिया गांव में आठ घर, रविवार की रात परसिया, डहरलंगी, पोखरिया गांव में छह घर, सोमवार की रात बाडोर में दो घर को तोड़ चुका है. बावजूद वन विभाग की टीम हाथी को भगाने में कामयाब नहीं हो पा रही है.डीएफओ ने हाथी को भगाने को लेकर बनायी टीम, स्पेशल टीम भगायेगी हाथीडीएफओ राम भगत ने बताया कि झंुड से बिछड़े हाथी को भगाने के लिए वन विभाग की स्पेशल टीम का गठन किया गया है. वन पाल एम रहमान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम हाथी को खदेड़ कर घने जंगल की ओर भगाने का कार्य करेगी. इस दौरान एसीएफ अनिल सिंह, रेंजर रामचंद्र पासवान, वनपाल पुरुषोत्तम कु मार, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
