तस्वीर: 05 डीसी राजेश कुमार शर्मा व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरमंगलवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा ने बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों क ा औचक निरीक्षण किया गया. डीसी श्री शर्मा ने निरीक्षण के क्रम में देवीपुर, राजाभीठा, बड़ा अमरपुर, बड़ा डुमरहील, कुशबिल्ला, पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. डीसी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य तौर पर पंचायतों में मनरेगा कार्य, इंदिरा आवास कार्य योजना का निरीक्षण किया. वहीं डीसी श्री शर्मा ने राजाभीठा हाई स्कूल, मध्य विद्यालय राजाभीठा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अमरपुर के अलावा आंगनबाड़ी केंद्र राजाभीठा, डुमरहील का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, प्रमुख सावित्री किस्कू आदि उपस्थित थे.पोखर खुदाई कर किया उदघाटनडीसी श्री शर्मा द्वारा हेटबंधा गांव में स्वयं सहायता समूह द्वारा एनआरएलएम के तहत नये पोखर की खुदाई का शुभारंभ किया. —————————-” हमने सभी योजनाओं को देखा है. इंदिरा आवास योजना में मिट्टी गारा से ईंट जोड़ा जा रहा है. कार्य असंतोषजनक है. बीडीओ को निर्देश दिया गया है. स्कूलों में कहीं बच्चे नहीं थे तो कहीं शिक्षक गायब मिले हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में भी बच्चों की उपस्थिति कम मिली है. बीडीओ को सुधार करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा सीधे तौर पर कार्रवाई की जायेगी.”-राजेश कुमार शर्मा, डीसी गोड्डा.
BREAKING NEWS
डीसी ने पांच पंचायतांे में किया निरीक्षण
तस्वीर: 05 डीसी राजेश कुमार शर्मा व अन्यप्रतिनिधि, बोआरीजोरमंगलवार को डीसी राजेश कुमार शर्मा ने बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों क ा औचक निरीक्षण किया गया. डीसी श्री शर्मा ने निरीक्षण के क्रम में देवीपुर, राजाभीठा, बड़ा अमरपुर, बड़ा डुमरहील, कुशबिल्ला, पंचायत में विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. डीसी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement