धान खरीद में 24 लाख का गबन
– अविनाश – गोड्डा : वित्तीय वर्ष 2012-13 में धान खरीद में गड़बड़ी की जांच के बाद गोड्डा व्यापार मंडल के पूर्व प्रबंधक सह पूर्व बीसीओ परमानंद प्रसाद पर प्रशासन की तलवार लटक रही है. श्री प्रसाद को निलंबित करने के बाद अब उन पर 24 लाख के गबन की प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा […]
– अविनाश –
गोड्डा : वित्तीय वर्ष 2012-13 में धान खरीद में गड़बड़ी की जांच के बाद गोड्डा व्यापार मंडल के पूर्व प्रबंधक सह पूर्व बीसीओ परमानंद प्रसाद पर प्रशासन की तलवार लटक रही है. श्री प्रसाद को निलंबित करने के बाद अब उन पर 24 लाख के गबन की प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा भी विभाग ने कर दी है.
बता दें कि श्री प्रसाद को इसी मामले में चार माह पूर्व निलंबित कर दिया गया है. अब विभाग की ओर से परमानंद प्रसाद पर कानूनी कार्रवाई तय है.