मेहरमा में पंचायत समिति की हुई बैठक
मेहरमा. बुधवार को मेहरमा प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शबनम देवी की अध्यक्षता में हुई. पंसस सदस्यों ने कहा कि पंस की बैठक में जिस विभाग से पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. वैसे पदाधिकारियों को नोटिस भेजा जायेगा. जिस विद्यालय में छात्रवृत्ति आ गया है. उसकी सूची उपलब्ध कराने […]
मेहरमा. बुधवार को मेहरमा प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शबनम देवी की अध्यक्षता में हुई. पंसस सदस्यों ने कहा कि पंस की बैठक में जिस विभाग से पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. वैसे पदाधिकारियों को नोटिस भेजा जायेगा. जिस विद्यालय में छात्रवृत्ति आ गया है. उसकी सूची उपलब्ध कराने की बात कही गयी. संकुल के सीआरपी का भ्रमण सूची उपलब्ध कराएं. कहा कि पारा शिक्षक स्कूल नहीं जा रहे हैं. जांच कर पदाधिकारी कार्रवाई करें. विद्युत विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित रहते हैं. पदाधिकारी को बार-बार मामले में ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उपप्रमुख मनिंद्र सिंह, बलराम कुशवाहा, मो परवेज अख्तर, अर्चना देवी, राजेश भगत, हेमंत मंडल आदि मौजूद थे.