विक्षिप्त महिला ने फंदा लगा कर दी जान
तस्वीर: 11 शव देखती पुलिसप्रतिनिधि, बोआरीजोरललमटिया थाना अंतर्गत लुती बहियार से पुलिस ने विक्षिप्त महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि लुती बहियार गांव की रहने वाली 25 वर्षीय सुमरी पहाडि़न ने पास के जंगल में फंदा लगाकर जान दे दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस लुती बहियार जंगल पहंुची और […]
तस्वीर: 11 शव देखती पुलिसप्रतिनिधि, बोआरीजोरललमटिया थाना अंतर्गत लुती बहियार से पुलिस ने विक्षिप्त महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि लुती बहियार गांव की रहने वाली 25 वर्षीय सुमरी पहाडि़न ने पास के जंगल में फंदा लगाकर जान दे दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस लुती बहियार जंगल पहंुची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी बुद्धराम उरांव ने बताया कि उसके पति सोमाय पहाडि़या का फर्द बयान लिया गया है. ललमटिया थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.