झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा ने दिया धरना
तस्वीर: 12 धरना देतेप्रतिनिधि,पथरगामाप्रखंड कार्यालय के समक्ष झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा समिति द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद मंडल ने किया. आंदोलनकारियों ने तीन सूत्री मांगों में आंदोलनकारी को चिह्नित कर यथाशीघ्र पेंशन देने, वैसे आंदोलनकारी जो जेल नहीं गये हैं तथा सक्रिय रूप से आंदोलन में भाग लिए हैं, […]
तस्वीर: 12 धरना देतेप्रतिनिधि,पथरगामाप्रखंड कार्यालय के समक्ष झारखंड वनांचल आंदोलनकारी मोरचा समिति द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रसाद मंडल ने किया. आंदोलनकारियों ने तीन सूत्री मांगों में आंदोलनकारी को चिह्नित कर यथाशीघ्र पेंशन देने, वैसे आंदोलनकारी जो जेल नहीं गये हैं तथा सक्रिय रूप से आंदोलन में भाग लिए हैं, उन्हें भी पेंशन दिये जाने व वैसे आंदोलनकारी जो इस बाबत आवेदन नहीं दिये है वैसे आंदोलनकारी को तिथि की घोषणा कराते हुए आवेदन देने का अवसर दिये जाने की मांग शामिल है. धरना उपरांत मांगों का ज्ञापन उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा गया. इस दौरान प्रो वीरेंद्र सिंह, नकुल हेंब्रम, रामचंद्र मरांडी, जयनंदन हांसदा, चंदर हेंब्रम, हरेंद्र मंडल, विष्णु ठाकुर, मंुशी मरांडी, पुलिस हांसदा आदि उपस्थित थे.