20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न कंपनियों की 36 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, साथ तीन आरोपी धराये

एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने कई थाना क्षेत्रों में की छापेमारी, 370 लीटर महुआ शराब, दो किलो गांजा व तीन बाइक जब्त

महागामा. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में टीम ने महागामा अनुमंडल क्षेत्र के महागामा, हनवारा, बलबड्डा व ललमटिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 370 लीटर महुआ शराब, 2 किलो गांजा, विभिन्न कंपनियों की 36 बोतल अंग्रेजी शराब, तीन बाइक जब्त किया. तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर चार थाना क्षेत्र में गठित टीम ने छापेमारी के क्रम में महागामा थाना क्षेत्र के जियाजोरी के पास गठित छापेमारी टीम के द्वारा छापेमारी कर बलबड्डा थाना क्षेत्र के विरामचक निवासी मनोज कुमार यादव (42) को दाे किलो गांजा व हीरो होंडा बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. महागामा थाना में कांड संख्या 184/ 24 के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं हनवारा थाना क्षेत्र में गठित टीम ने बैजाचक गांव में छापेमारी कर डेढ़ सौ लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया. छापेमारी टीम के द्वारा खुर्द डुमरिया पुल के पास से बाइक एवं 18 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया. इस दौरान हनवारा थाना क्षेत्र के बैजाचक निवासी सत्यनारायण पासी व बांका जिला के नवादा थाना अंतर्गत कोतवाली निवासी पिंटू सिंह (37) को गिरफ्तार किया गया. मामले में हनवारा थाना में 56/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं बलबड्डा थाना क्षेत्र के कैरिया चौक पोस्ट के पास से बाइक के साथ 18 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ बरामद किया गया. इसको लेकर थाना में 51/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गोढ़िया चौक के पास झोपड़ी से 220 लीटर देसी शराब बरामद ललमटिया थाना क्षेत्र के गोढ़़िया चौक के पास छापेमारी कर झोपड़ी से 220 लीटर देसी अवैध महुआ शराब बरामद किया गया. ललमटिया थाना में कांड संख्या 107/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम, बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे, ललमटिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार राउत, पुलिस अवर निरीक्षक महागामा मनोज कुमार, गनदुर उरांव के साथ चार थाना क्षेत्र के सशस्त्र बल शामिल थे. इधर, पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान से अवैध मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप है. छापेमारी दल ने दो दिनों में 5 किलो 375 ग्राम गांजा जब्त कर सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें