बसंतराय हाट का डाक स्थगित

बसंतराय. बसंतराय हाट का डाक बुधवार को स्थगित हो गया. कृषि बाजार समिति की ओर से होने वाले डाक अब सात अप्रैल को होगा. यह जानकारी कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने दी. बताया कि बसंतराय हाट की डाक के लिए कम उपस्थिति को देखते हुए डाक को स्थगित कर दिया गया है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 9:04 PM

बसंतराय. बसंतराय हाट का डाक बुधवार को स्थगित हो गया. कृषि बाजार समिति की ओर से होने वाले डाक अब सात अप्रैल को होगा. यह जानकारी कनीय अभियंता सह मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने दी. बताया कि बसंतराय हाट की डाक के लिए कम उपस्थिति को देखते हुए डाक को स्थगित कर दिया गया है.